इंडिया न्यूज़, लालसोट।
Cheetah Attacked the Woman : दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र के मंडावरी थाना क्षेत्र में रामपुरा गांव में रबी की फसल कटाई करते समय चीते ने हमला बोल दिया। हमले में एक महिला किसान सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने मंडावरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Mandavari Community Health Center) पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। चीते के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। इधर वन विभाग ने चीते को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। (Cheetah Attacked the Woman)
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चीते को पकड़ने की मांग की। इस पर वन विभाग ने सवाई माधोपुर के रणथंभौर (Ranthambore) से चीते पकड़ने के लिए टीम बुलाई। टीम ने खेत के चारो तरफ घेराबंदी की और चीते के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रणथंभौर (Ranthambore) से पहुंची टीम ने चीते को बेहोश किया और उसे पिंजरे में डालकर रणथंभौर (Ranthambore) के लिए रवाना हो गए। चीते के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इधर चीते के हमले में घायल हुए कुंजी लाल मीणा (32) और शीला बैरवा (18 ) का उपचार जारी है। (Cheetah Attacked the Woman)
दौसा जिले में इन दिनों शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र चीते की हलचल की खबरें सामने आ रही हैं। लालसोट विधानसभा क्षेत्र (Lalsot Assembly Constituency) और बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र (Bandikui Assembly Constituency) सहित सिकराय और दौसा जिला मुख्यालय पर भी चीते के विचरण से लोग भयभीत है। जिला मुख्यालय पर स्थित पहाड़ी से चीते बस्तियों में पहुंच रहे हैं और कई पशुओं का शिकार कर चुके हैं। (Cheetah Attacked the Woman)
Also Read : Rajasthan Weather Update 6 March 2022 : राजस्थान में बरसात के साथ गिरेंगे ओले, फसलों पर पड़ सकती है मार
Also Read : Police Arrested Fak Doctors : फर्जी चिकित्सक बन पिता-पुत्र चलाते थे निजी अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : Udaipur Kids Festival : महात्मा गांधी की प्रतिमा के पैर में बंधी टेंट की रस्सी