India News ( इंडिया न्यूज ) China Pneumonia Outbreak: चीन की रहस्मय बीमारी का कहर अब धीरे-धीरे कई देशों पर असर कर रहा है। दरअसल अमेरिका के 11 शहरों में भी इस संदिग्ध बीमारी के मरीज पाए गए हैं। पहले तो इसकी पुष्टि सिर्फ एक राज्य में की गई थी मगर अब 10 और रोज्यों के मरीजों में इसके लक्षण देखे गए हैं। चीन से निकला ये वायरस अबतक अमेरिका सहित दुनिया के 6 शहरों में फैल चुका है।
चीन की ये बीमारी अब दुनिया भर के कई शहरों में धीरे-धिरे अपना पैर पसार रही है। अमेरिका के कुल 11 शहरों में इस बीमारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अबतक ये वायरस अमेरिका के साथ दुनिाभर के 6 शहरों में फैल चुका है। बढ़ रहे मरीज की वजह से डब्लूएचओ भी सतर्क हो गया है।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले नेपाल में भी इन्फ्लूएंजा और माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित श्वसन संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई थी। जिसकी पुष्टी नेपाल के एक डॉक्टर ने की थी। उन्हेने बताया था कि वहां के बच्चों में फ्लू जैसे लक्षण तेजी से अनुभव किए जा रहे हैं। साथ ही यह भी कहा था कि आने वाले वक्त में नेपाल को इस बीमारी के लिए सतर्कता बनाए रखने की जरूरत होगी।
Also Read: CBSE Grade System: अब बिना मार्क्स बनेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे