India News ( इंडिया न्यूज ) China Pneumonia Outbreak: चीन में फैल रही रहस्यमय बीमारी निमोनिया को लेकर भारत के कई राज्य सतर्क हो गए हैं। जहां हर राज्य अपने बेसिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधार करने की लागातार कोशिश कर रही है। बता दें कि चीन में बच्चों में सांस की बीमारी से संबंधित कई मामले देखे जा रहे हैं। जिसके कारण वहां के उत्तरी हिस्सों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पिछले हफ्ते केंद्रीय सरकार ने सभी राज्य और केंद्र प्रशासित प्रदेशों को हॉस्पिटल की तैयारी की समीक्षा करने को कहा था। इसके साथ ही राज्यो में अस्पताल के लिए बिस्तर, दवाएं, टीके, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई और सभी जरूरत की चीजों का जांच करने के लिए भी कहा था।
डॉक्टर के मुताबिक चीन में फैल रही यह बीमारी किसी एक वायरस की वजह से नही, बल्कि इसमें कई और भी वायरस का कॉम्बिनेशन है। जिसमें एक फ्लू का वायरस आरएसवी और एडिनो वायलर शामिल है, जो आमतौर पर सर्दी के मौसम में ही फैलते हैं। इसके साथ एक माइकोप्लाजमा बैक्टीरियल इंफेक्शन है, इन सभी इंफेक्शन की वजह से चीन के बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।
डॉक्टर के अनुसार इसके लक्षण भी नॉर्मल तरीके के ही हैं। जैसा के कोविड के दौरान देखा गया था। खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द जैसे लक्षण को इस निमोनिया में देखा जा रहा है। लेकिन यह कोविड जितने गंभीर नही हैं।
बता दें कि चीन से जबसे कोविड फैला है तब से पूरी दुनिया किसी भी वायरस को लेकर सतर्क हो गई है। इसलिए भारत की तरफ से भी इस बीमारी को लेकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हेल्थ एडवाइजरी के मुताबिक अगर कोई बच्चे बीमार नजर आ रहे हैं तो उनको स्कूल न भेजे और साथ ही बीमारी के दौरान ज्यादा किसी के करीब न जाने दें।