India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है। प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसका रिज़ल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है। परंतु मतदान और नतीजे के बीच के इस दौर में राजस्थान में सियासी हलचल सच गई है। राजस्थान के सीएम गहलोत कल यानी 30 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले। उनके द्वारा ये जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शेयर की गई।
आज माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।@KalrajMishra pic.twitter.com/nYxduXZPz3
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 30, 2023
असल में राजस्थान में 25 नवंबर को बंपर वोटिंग हुई जिसमें मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गजों द्वारा लगातार प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस तथा भाजपा के नेताओं ने चुनावी नतीजा आने से पहले एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं। वहीं चुनावी घमासान के बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही सीएम गहलोत द्वारा प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की गई। इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डाल कर दी । इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ”आज राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।”
ये भी पढ़े- LPG Price Hike: चुनाव खत्म, LPG सिलेंडर हुआ महंगा; आपके शहर…