India News(इंडिया न्यूज़)Rajasthan News: भारत के एकलौते चीता अभयारण्य में घटते शिकार आधार पर बढ़ती चिंताओं के बीच एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में राजस्थान का एक भटकता हुआ टाइगर नजर आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी-136 को घर से लगभग 100 किमी दूर और कुनो बाड़े से बमुश्किल 8 किमी दूर क्लिक किया गया है, जहां पिछले साल सितंबर में अफ्रीका के चीतों को पहली बार छोड़ा गया था।
बता दें, इस वर्ष मई में वन विभाग को चीता के बाड़े से 5 किमी दूर पालपुर पूर्व की ओर बसंतपुरा क्षेत्र में लापता टाइगर के फुटमार्क मिले थे। तब अधिकारियों ने कहा था कि टाइगर किसी भी मानव बस्ती के करीब नहीं आया है और न ही चीता सहित क्षेत्र की किसी भी प्रजाति के लिए कोई खतरा पैदा किया है।
also read : Rajasthan Election 2023: इस बार BJP पिछाड़ सकती है कांग्रेस के कई नेता, जानें क्या है रणनीति
Rajasthan Election 2023: फलोदी बाजार में सत्ता पर लगा सट्टा, जानें किसपर लगे ज्यादा दांव