India News(इंडिया न्यूज़), Railway Station Funny Names: हम सभी ट्रेन से सफर करते है और यदि कोई नहीं भी करता तो उसने भी अपनी लाइफ में कभी न कभी ट्रेन से सफर तो किया ही होगा। ऐसे में सफर करते समय आपको कई स्टेशन के नाम अजीब लगे होंगे। कई स्टेशन के नाम पढ़कर आपको हंसी भी आई होगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत के रेलवे स्टेशन के कुछ ऐसे नाम बताएंगे जिन्हें पढ़ आपकी हंसी छुट जाएगी। इन नामों को पढ़ आप हंसते शायद ये सोचे की भला ऐसा भी कोई स्टेशन हो सकता, पर हमको पहले ही बता दें की ये सभी स्टेशन सच में है और यहां से कई ट्रेंने निकलती है तो कुछ यहां रुकती भी है।
Railway Station Funny Names
ये मध्य प्रदेश का एक स्टेशन है। ये स्टेशन होशांगाबाद जिले में पड़ता है। साथ ही यह स्टेशन दिल्ली से 800 किलोमीटर की दूरी पर है।
Railway Station Funny Names
यह स्टेशन जयपुर जिले में पड़ता है। इस स्टेशन का सबसे नजदीकी शहर अजमेर शरीफ है।
Railway Station Funny Names
यह स्टेशन भी जयपुर में पड़ता है। यह रेलवे स्टेशन पाली जिले में बना है। इसके पास पड़ने वाला बड़ा स्टेशन उदयपुर जंक्शन है।
Railway Station Funny Names
ये रेलवे स्टेशन तेलंगाना में साउथ सैंटरल जोन में स्थित है।
Railway Station Funny Names
दिवाना रेलवे स्टेशन यह हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित है। यह स्टेशन नॉर्थन रेलवे जोन के अंतर्गत आता है।
Railway Station Funny Names
सिंगापुर रेलवे स्टेशन यह भारत में ही पड़ता है। आप नाम सुनकर थोड़ा चौक गए होंगे कि मैं क्या लिखे जा रहा हूं लेकिन यह हकीकत है। यह रेलवे स्टेशन उड़ीसा के रायगढ़ में स्थित है। इसे सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
Railway Station Funny Names
बाप रेलवे स्टेशन ये राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यह छोटा स्टेशन है।
Railway Station Funny Names
आपने सूअर तो हर जगह देखा होगा लेकिन कभी सोचा होगा कि सूअर रेलवे स्टेशन का नाम हो सकता है। आपने सही सुना, सूअर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला में स्थित है।
Railway Station Funny Names
भैंसा रेलवे स्टेशन यह तेलंगाना में पड़ता है। इस रूट पर ट्रेनों की संख्या ना के बराबर है।
Railway Station Funny Names
बिल्ली जंक्शन यह उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह सोनभद्र जिले में पड़ता है।
Railway Station Funny Names
दारू रेलवे स्टेशन यह झारखंड की हजारीबाग में स्थित है। हजारीबाग में ही एक दारू गांव है इसी के गांव के नाम से यह नाम पड़ा है।
ये भी पढ़े- IES-IPS: BHU में UPSC की फ्री कोचिंग के साथ मिलेगे 4000 रुपए स्टाइपेंड, जानें अप्लाई करने की लास्ट डेट