India News ( इंडिया न्यूज ) World cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने नया इतिहास कायम किया है। उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदूलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली का ये शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 गेंदो में आया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड भारत के गॉड ऑफ क्रिकेटर कहे जाने वाले सचिन तेंदूलकर के नाम था। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड था, जिसको अब विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगाकर अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 50 शतक के बाद वो इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदूलकर के नाम 49 शतक है। इस लिस्ट में 3सरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 31 शतक है। चैथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग जिन्होंने 30 शतक जड़े हैं। तो वहीं पांचवें नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं जिनके नाम 28 शतक हैं।
Also Read: World Cup 2023: भारत की विस्फोटक शुरूआत, क्या पिछले हार का बदला ले पाएगी इस मुकाबले में?