India News ( इंडिया न्यूज) Rajasthan Election 2023: देश भर में आज दिवाली का त्योहार काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोग अपने घरों से नए कपड़े पहन कर निकल रहे हैं और साथ ही एक दूसरे को मीठाई खिला कर बधाई दे रहे हैं। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरे प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए लोगों को बधाई दी और राजस्थान को नंबर एक पर लाने की बात कही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दते हुए कहा कि पूरे प्रदेशवासियों के लिए यह दिवाली काफी शुभ हो और प्रदेश में इसी तरह भाईचारा बना रहे ऐसी ही मेरी शुभकामनाएं हैं। ये दिवाली चुनाव के मौके पर आई है तो यह हमारे लिए संकल्प वाली दिवाली है। राजस्थान नंबर एक पर आए हम यह संकल्प लेकर चलना चाहते हैं।
1- दिवाली है राजस्थान को नंबर 1 बनाने की
2- दिवाली राजस्थान को महंगाई से राहत दिलाने की
3- दीन-दुखियों, दीन-दुखियों और रोगियों की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने की
4- युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा की
5- ये हमारे घर की लक्ष्मी माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी देने की
6- किसानों की समृद्धि बढ़ाने का संकल्प लेने की
7- कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को मजबूत करने की
Also Read: Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में इस बार चुनावी दिवाली, CM…