India News (इंडिया न्यूज) Choti Diwali 2023: दिवाली का शुभ त्योहार 5 दिनों तक चलता है जिसकी शुरूआत धनतेरश पर्व से होती है। इस धनतेरश त्योहार के बाद नरक चतुर्दशी का त्योहार आता है, जिसे छोटी दिवाली और रूप चौदस भी कहा जाता है। लोगों के द्वारा इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का पूजन किया जाता है जिसमें मान्यता है कि यह पूजा मृत्यू के बाद नरक में जाने से बचने का उपाय है। छोटी दिवाली इस साल 11 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी, लेकिन आपको पता है कि नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली के रूप में क्यों मनाया जाता है और इसे छोटी दिवाली कयों कहते हैं?
बता दें कि छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है साथ ही मान्यता है कि इस दिन यम की पूजा करने से अकाल मृत्यू का खतरा दूर हो जाता है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से रूप सौंदर्य की प्राप्ति होती है। यह भी मान्यता है कि राम भक्त हनुमान ने माता अंजना के गर्भ से इसी दिन जन्म लिया था। जिस वजह से इस दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि धनतेरस के एक दिन बाद और दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुदर्शी मनाई जाती है। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक नरक चतुर्दशी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है। इसे छोटी दिवाली इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह दिवाली के एक दिन पहले आती है और इस दिन भी सारे घरों में दिया जलाए जाते हैं। बता दें कि इस साल छोटी दिवाली 11 नबंबर 2023 यानी कल मनाई जाएगी।
Also Read: बीच वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को ICC ने किया सस्पेंड, जानें ऐसी क्या इमरजेंसी हो गई