India News (इंडिया न्यूज) Hanuman Puja: दिवाली से महज एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है, जो इस बार 11 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन काली चौदस भी मनाई जाती है और हनुमान जी की पूजा भी की जाती है। साथ ही काली पूजा भी की जाती है, मान्यता है कि काली पूजा करने से सारी बूरी शक्तियों का अंत होता है और हनुमान जी की पूजा करने पर साधक को बल, बुद्धि की प्राप्ति होती है। हनुमान जी की पूजा करने से आत्मा का शुद्धिकरण भी होता है। आइए जानते हैं पूजा की तिथी और शुभ मुहूर्त के बारे में।
दीपावली हनुमान पूजा मूहूर्त – 11 नवम्बर, 11:39 PM से 12:32 AM, नवम्बर 12
अवधि – 00 घण्टे 53 मिनट्स
काली चौदस शनिवार, नवम्बर 11, 2023 को
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 11, 2023 को 01:57 PM बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – नवम्बर 12, 2023 को 02:44 PM बजे
नरक चतुर्दशी के दिन तिल का तेल लगाकर स्नान करें।
उसके बाद हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें और दीपक जलाएं।
फिर हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इस दिन लोग हनुमान मंदिरों में जाते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं।
इस दिन “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें।
फिर अंत में हनुमानजी की आरती करें और लोगों को प्रसाद बांटें।
Alaso Read: छोटी दिवाली के अवसर पर जरूर करें ये आरती