इंडिया न्यूज़ जयपुर।
Smuggling Coal in Nagaur : नागौर (Nagaur) जिले में कोयला (coal) तस्करी करने वाले का गिरोह खुलासा हुआ है। गिरोह गुजरात से उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में आपूर्ति किए जाने वाले महंगे कोयले में सस्ते कोयले की मिलावट करता था। पुलिस के अनुसार, गिरोह एक साल से यह काम कर रहा था। देर शाम पुलिस उप अधीक्षक विनोद सीपा (Vinod Sipa) के नेतृत्व ने पुलिस ने खींवसर इलाके में दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी शिनाख्त के आधार पर जेसीबी, क्रेन, ट्रेलर और 124 टन कोयला जब्त किया है। थाना अधिकारी गोपालकृष्ण चौधरी (Gopalkrishna Choudhary) ने बताया कि सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 के रजत चौराहे पर दबिश देकर कोयले में मिलावट कर तस्करी किए जाने का खुलासा किया गया है। जेसीबी की मदद से गुजरात से आने वाले ट्रेलर की पैकिंग सील तोड़कर कोयला खाली किया गया था। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को गिरफ्तार किया। (Smuggling Coal in Nagaur)
गिरोह को प्रत्येक ट्रेलर पर करीब चार लाख रुपये की अवैध कमाई होती थी। पुलिस ने गिरोह में शामिल धनराज जाट, संदीप, राजेश जाट, कुलदीप सिंह, अवण सिंह, गुरुदेव सिंह और राजूराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह प्रति माह करीब 50 लाख रुपये की हेराफेरी करता था। गुजरात से कोकेपीट कोयला पंजाब जाता है, जो काफी अच्छी किस्म का होता है। यह महंगा भी होता है। इसमें मिलावट के लिए गिरोह के सदस्य इंडोनेशिया से कोयला मंगवाते थे, जो कि सस्ता होता है। इसकी किस्म भी खराब होती है। (Smuggling Coal in Nagaur)
Also Read : Luxury Bus Service Starts from 7 March : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा 7 मार्च से शुरू
Also Read :Rally for Hijab Support in Ajmer : हिजाब को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली