India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके बाद सोमवार यानी 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। तो वहीं अब पार्टियों की ओर से प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार यानी 7 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान पहुंचें। शाह नागौर जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत अमित शाह सबसे पहले कुचामन सिटी पहुंचें।
राजस्थान की नावां विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ…#राजस्थान_में_कमल_खिलेगा https://t.co/Q3yKOSJZVy
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2023
यहां पहुंचने के बाद गृह मंत्री एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं। उन्हें लाल रंग में लाल डायरी ही नजर आती है और कुछ नहीं: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुचामन में एक जनसभा में तंज कसते हुए कहा। विगत पांच साल में गहलोत सरकार ने राजस्थान को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है।