इंडिया न्यूज़, चित्तौड़गढ़।
The family Members were Upset Due to Drinking Alcohol : शराब पीने की आदत से तंग आकर बेटे ने अपने ही पिता का गला घोटकर हत्या कर दी। पिता को जान से मारने के लिए बेटे ने पूरी योजना बना रखी थी। खेत पर काम करते वक्त बेटे ने पिता को जमकर शराब पिलाई और जब वह नशे में चूर हो गया तो रस्सी से उसका गला घोट दिया। पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की है। (The family Members were Upset Due to Drinking Alcohol)
चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन (Preeti Jain) ने बताया कि जिले के साडास (Sadas) में रहने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। युवराज ने अपने पिता रणवीर सिंह को गला घोंटकर मारा था। बेटे पर शक हुआ तो पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया। (The family Members were Upset Due to Drinking Alcohol)
पूछताछ में पुलिस को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया कि पिता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हर रोज शराब पीकर घर में लड़ाई-झगडा किया करते थे। पिता की इस आदत से घरवाले परेशान थे। इसके बाद युवराज ने पिता को मारने का योजना बनाई। पिता खेत पर काम करने गया तो युवराज शराब लेकर खेत पर पहुंच गया, पिता को खूब जमकर पिलाई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पूरी तरह से नशे में धुत हो गया। जिसके बाद युवराज ने रस्सी से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। (The family Members were Upset Due to Drinking Alcohol)
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन (Preeti Jain) ने बताया कि मर्डर 2 मार्च की रात को हुआ था। बेटा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) घर पर आकर सो गया। घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो लाश खेत में मिली। इस दौरान युवराज भी वहीं था। पुलिस को उसकी हरकत देखकर शक हुआ। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। (The family Members were Upset Due to Drinking Alcohol)
Also Read : Luxury Bus Service Starts from 7 March : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा 7 मार्च से शुरू
Also Read :Rally for Hijab Support in Ajmer : हिजाब को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली