India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पांचवीं लिस्ट एक लंबे इंतजार के बाद जारी हो चुकी है। सुनने में आ रहा था कि आज यानी रविवार होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा। तो वहीं आज बीजेपी की पांचवीं लिस्ट आज यानी रविवार को जारी हो चुकी है।
आपको बता दें कि बीजेपी की इस लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नाम शामिल है तो वहीं, 2 उम्मीदवारों के टिकट भी बदले जा चुके हैं। लिस्ट के अनुसार, बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है तो वहीं, कोलायत से टिकट बदला गया है। यहां देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रह्लाद गुंजल और विजय बंसल को भी टिकट दिया गया है।
बता दें कि बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, हनुमानगझड से अमित चौधरी, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड, आदर्शनगर से रवि नय्यर, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, भरतपुर से विजय बंसल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल, बारां अटरू (अजा) राधेश्याम बैरवा को चुनावी मैदान में उतारा है।