India News (इंडिया न्यूज) Health Tips: आंखों की रोशनी को बनाए रखने के लिए पोषक तत्व बहुत ही जरूरी है। सही खान-पान न करने से आखों की रोशनी पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपनी आखों को सही और उसकी रोशनी को बढ़ना चाहाते है तो आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
विटामिन A का आखोंं की रोशनी को बढ़ाने में अहम भूमिका है। विटामिन A रेटिना में प्रकाश को अवशोषित करने वाला पिगमेंट बनाने का काम करता है। वहीं रात में भी देखने के लिए विटामिन A काफी महत्वपूर्ण है। इसकी कमी से रतौंधी और आंखों को दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं।
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड और जिंग काफी महत्तवपूर्ण है। बता दें कि ओमेगा-3 रेटिना को स्वस्थ रखने में काफी महत्तवपर्ण है। वहीं दूसरी तरफ जिंग की बात करे तो यह जिंक एंजाइम के साथ मिलकर रेटिना को स्वस्थ रखता है।
अगर आपको अपनी आखों की रोशनी को बचाए रखना और उसको प्रभावित नहीं होने देना है तो आपको अपनी डाइट में विटामिन E और C को शामिल और उसका सेवन करना जरूरी है। आपको बता दें कि विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और आंखों में रक्त वाहिनियों को स्वस्थ रखने के साथ मोतियाबिंद का रिस्क भी कम करता है। वहीं विटामिन ई आंखों में कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव नुकसान से बचाने का काम करता है।