India News ( इंडिया न्यूज़ ), IRCTC: राजस्थान में टूरिस्टों के लिए IRCTC ने बनाया टूर पैकेज। इस टूर पैकेज को उनके द्वारा “देखो अपना देश” के चलते चालू किया गया। इस टूर पैकेज को इनके द्वारा ‘राजस्थान रंगीला’ का नाम दिया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि IRCTC द्वारा टूरिस्टों के लिए देश विदेश में अलग-अलग तरह के पैकेज निकले जाते हैं। इन सभी टूर पैकेजों में टूरिस्टों के लिए सबसे सस्ती सुविधा के साथ अलग-अलग पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाती है। IRCTC के टूर पैकेज में टूरिस्ट के रहने तथा खाने की व्यवस्था फ्री होती है। इसी के साथ-साथ इन पैकेजिस के जरिए टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाता है। केवल राजस्थान ही एक ऐसी जगह है जहां दुनिया भर के टूरिस्ट आ कर, यहां की संस्कृति तथा खानपान से रूबरू होते हैं।
Revisit the royal era of the desert state with the Rajasthan Regalia ex Coimbatore (SEA31) tour starting on 14.11.2023.
Book now on https://t.co/Nyllma5nS2#DekhoApnaDesh #Travel #explore #tickets #Rajasthan pic.twitter.com/ltAFysOT28
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 29, 2023
IRCTC के इस पैकेज में 7 रात और 8 दिन का टूर है। इस टूर की शुरुआत कोयंबटूर से की जाएगी। IRCTC के इस टूर पैकेज में अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस कवर की जाएगी। इस टूर की शुरुआत 14 नवंबर को की जाएगी। इस पैकेज में फ्लाइट मोड के जरिए यात्रा भी कर सकते है।
IRCTC के टूर पैकेज का किराया सबके लिए अलग है। आप इस टूर पैकेज बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकती है। इस टूर पैकेज में इस बार टोटल 29 सीटें है।
ये भी पढ़े- Bollywood: ये है राम चरण का चचेरा भाई, जो है आधा रूसी