India News (इंडिया न्यूज़), Check PF Balance: बुढ़ापे का समय आने पर पैसा याद आता है। लेकिन बुढ़ापा एक ऐसी उम्र है जिसमें हम न ज्यादा काम कर सकते है और न ही कोई नौकरी। ऐसे में इनकम को जारी रखने के लिए पीएफ बहुत कारगर साबित होता है।
1. सबसे पहले तो ईपीएफओ के अधिकारी को वेबसाइट पर जाना है।
2. फिर इसके बाद टू नो ईपीएफ बैलेंस पर क्लिक करना है।
3. जिसके बाद epfoservices.in/epfo/ का पेज खुलेगा, यहां आपको Member Balance Information पर क्लिक करना है
4. फिर इसमें आपको अपने राज्य के साथ बाकी की जानकारी दर्ज करनी होगी।
5. फिर आपको अपने आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना है।
6. लास्ट में आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसको आप दर्ज करने के बाद अपना बैलेंस देख सकते हैं।
बता दें कि पीएफ फंड एक निवेश निधि है। जिसमें कर्मचारी के साथ कंपनी भी अपनी तरफ से योगदान देती है। इसके साथ ही फंड में जमा राशी पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। पीएफ कई प्रकार के होते हैं, रिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड, अनरिकॉग्नाइज्ड प्रोविडेंट फंड, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और इम्प्लोई प्रोविडेंट फंड। अगर आप ने किसी में भी निवेश किया है तो आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।