India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: एक-एक कर सभी पार्टी द्वारा अपनी लिस्ट जारी की जा रही है। अब BJP, कांग्रेस तथा AAP के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी नई लिस्ट जारी कर दी है। बसपा द्वारा भी अपनी नई लिस्ट जारी की गई है जिनमें राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों का के नाम एलान कीए गए है। आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को राजस्थान चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी द्वारा इस सूची में 20 उम्मीदवारों ता टनाम एलान किया गया। बसपा ने अपने उम्मीदवारों को मेवाड़ यानि उदयपुर संभाग की सीटों पर उतारा है। बसपा द्वारा विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी का विपक्ष में नाथद्वारा से बाबूलाल को टिकट दी गई है।
Bahujan Samaj Party (BSP) issues a list of 20 candidates for the upcoming election in Rajasthan. pic.twitter.com/SyIZkhVMI4
— ANI (@ANI) October 27, 2023
बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपनी लिस्ट में मुंडावर से पृथ्वीराज, झाड़ोल से निंबाराम भील, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुंभलगढ़ से नारायण लाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, सलूंबर से कन्हैया लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, गोगुंदा से दलपत गरासिया, भीम से हुकमाराम, आसपुरा से दिलीप मीणा को टिकट दिया है। कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, धोद से कालूराम मेहरड़ा, चौरासी से विजयपाल रोत, घाटोल से बापूलाल गणावा, भादरा से रामनाथ शर्मा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, लाडनूं से नियाज़ मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम और तारानगर से छोटूराम को चुनावी मैदान में उतारा है। तारानगर में बसपा के छोटूराम का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से होगा।
20 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद बसपा अब तक 42 प्रत्यशियों को चुनाव के मैदान में उतार चुकी है। इसे पहले भी पार्टी द्वारा 20 उम्मीदवारों को टिकट दी गई थी। वहीं अब कल एलान की गई लिस्ट के बाद बसपा के कुल 42 उम्मीदवार टिकट प्राप्त कर चुके है।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कसा एजेंसियों को तंज, कुत्ते-बिल्ली से की तुलना