India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय पास है। ऐसे में अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषिणा कर रही है। इस बीच टिकट के लिए मारामारी चल रही है। जिसे टिकट मिल रहा है वह खुशी से झुम रहा है, तो वही कई जगह पर उम्मीदवार विरोध कर रहे है। बता दें बीजेपी और कांग्रेस अब अपनी तीसरी लिस्ट जारी करने जा रहे हैं। इस बीच बसपा ने अपने टिकटों का ऐलान कर दिया है। बसपा ने 23 अक्टूबर की देर रात एक नई लिस्ट जारी की है। जिसमें चार उम्मीदवारों के नामों शामिल है। बसपा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश के अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 4 उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उन्हें विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया है।
सांगानेर – (क्रमांक संख्या 55) – रामलाल चौधरी।
रामगढ़ – (क्रमांक संख्या 67) – दीवान चंद।
बांदीकुई – (क्रमांक संख्या 85) – भवानी सिंह गुर्जर।
कोटपूतली – (क्रमांक संख्या 40) – प्रकाश चंद्र सैनी।
आपको बता दें कि बसपा ने 21 अक्टूबर को अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। 22 अक्टूबर तक बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान ने अपने 22 प्रत्याशियों का ऐलान किया था अब केवल 26 प्रत्याशियों के नामों का एलान हो गया है।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे। सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।