India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब आचार संहिता भी लग चुकी है। इसी के साथ ही अब प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है। लेकिन इस बीच चुनाव से पहले राजस्थान विधानसभा के 200 में से 199 विधायकों की संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड का विश्लेषण सामने आए है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने ये विश्लेषण किया है। बता दें कि 200 में से 199 विधायकों के बारे में इसलिए बता रहे है कि वर्तमान में उदयपुर विधानसभा सीट खाली है।
आपको बता दें कि 199 में से 46 यानी 23 फीसदी वर्तमान विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 28 विधायक यानी 14 फीसदी ऐसे विधायक हैं, जिनके ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन्ही में से एक विधायक ऐसे भी हैं, जिनके ऊपर हत्या से संबंधित मामला दर्ज है। चार अन्य विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामला दर्ज है।
200 में से 108 कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस के कुल विधायकों में से 27 यानी 25 फीसदी विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, बीजेपी के 69 विधायकों में से 11 यानी 16 फीसदी, CPI (M) के 2 यानी 100 फीसदी और 14 में से 6 यानी 43 फीसदी निर्दलीय विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
अगर गंभीर आपराधिक मामलों की बात की जाए तो कांग्रेस के 1089 में 18 यानी 17 फीसदी विधायक, बीजेपी के 69 में से 6 यानी 9 प्रतिशत और 14 में से 4 यानी 29 फीसदी निर्दलीय विधायकों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
राजस्थान के 199 में से मात्र 9 यानी 2 फीसदी विधायक अरबपति हैं। वहीं, 199 में से 157 यानी 79 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। कांग्रेस के 108 में से 88 यानी 81 फीसदी, भाजपा के 69 में से 54 यानी 78 फीसदी, आरएलपी के 3 में से दो यानी 67 फीसदी, आरएलडी के एक और निर्दलीय 14 में से 12 यानी 86 फीसदी विधायक करोड़पति हैं।
राजस्थान के विधायकों की औसतन संपत्ति 7.49 करोड़ रुपये है। मुख्य दलों में कांग्रेस के 108 विधायकों की औसतन संपत्ति 9.28 करोड़, भाजपा के 69 विधायकों की औसतन संपत्ति 5.45 करोड़, आरएलडी के एकमात्र विधायक की संपत्ति 2.55 करोड़, बीटीपी के 2 विधायकों की औसतन संपत्ति 7.66 लाख, CPI(M) के 2 विधायकों की औसतन संपत्ति 24.24 लाख, आरएलपी के 3 विधायकों की संपत्ति 1.19 करोड़ और निर्दलीय 14 विधायकों की औसतन संपत्ति 7.54 करोड़ है।
राजस्थान के 30 फीसदी यानी 59 विधायकों ने 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की है, जबकि 128 यानी 64 फीसदी विधायकों ने ग्रैजुएशन या फिर इससे ऊपर की पढ़ाई की है। 5 विधायक ऐसे हैं, जो डिप्लोमा धारक हैं। वहीं 7 विधायक साक्षर हैं।
आयु की बात की जाए तो राजस्थान के 40 फीसदी यानी 80 विधायक 25 से 50 साल के बीच हैं, जबकि 60 फीसदी यानी 119 विधायक 51 से 85 साल के बीच के हैं। राज्य में 14 फीसदी यानी 199 में से 27 विधायक महिला हैं।