India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Big News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से आरपीएफ व आबकारी विभाग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एम-1 से अवैध शराब जप्त की है। इस शराब का बाजार करीब मूल्य 40 हजार रुपए बताया जा रहा है।
आरपीएफ व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब ले जाते तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपियों के नाम दीपक कुमार पासवान, गौतम कुमार और कन्हैया कुमार केवट बताए जा रहे है। बता दें कि आरपीएफ व आबकारी विभाग की टीम ने दीपक कुमार पासवान निवासी आनंदपुर पुलिस थाना बीहटा जिला पटना बिहार, गौतम कुमार निवासी बेजनाथपुर थाना खेसरा जिला गया बिहार तथा कन्हैया कुमार केवट निवासी मंगलचोक खेमनीचक न्यू जगनपुरा थाना रामकृष्णा नगर जिला पटना बिहार को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान आबकारी थानाधिकारी हंसराज ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि कोटा-पटना ट्रेन के कोच एम-1 में अवैध शराब जा रही है। इस पर आरपीएफ व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुखबीर के बताए अनुसार उक्त बोगी में कार्रवाई की। कोच में 6 बैगों में 403 ट्रेटा पेक रायल क्लासिक व्हिस्की के पव्वे बरामद किए गए, जिनका बाजार मूल्य लगभग 40 हजार रुपए है। अवैध रूप से शराब ले जा रहे आरोपी दीपक कुमार पासवान, गौतम कुमार कानू व कन्हैया कुमार केवट को गिरफ्तार किया गया है।