इंडिया न्यूज, जयपुर।
Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट पर एक युवक विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक के पास 48 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा मिले है। युवक के पास 40 हजार डॉलर और 9 हजार 800 यूरो मिले हैं। आरोपी जयपुर से फ्लाइट पकड़कर शारजाह जा रहा था। उसने बैग के अंदर खुफिया जगह बनाकर डॉलर छिपा रखे थे। संदिग्ध नजर आने पर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने उसे पकड़ पूछताछ की तो उसके पास से विदेशी मुद्रा मिली।
मिली जानकारी के अनुसार युवक राजस्थान के बाहर का रहने वाला है। वह जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर शारजाह जाने की तैयारी कर रहा था। एयरपोर्ट पर आने के दौरान वह काफी घबराया हुआ था। इससे राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को उस पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली तो उसके पास से यूरो और बैग से डॉलर मिले। आरोपी ने बैग के अंदर सिलाई कर बनाई गई खुफिया जगह में 40 हजार डॉलर और अपने शरीर पर 9 हजार 800 यूरो बांध रखे थे।
राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम के पास तीन अहम सवाल हैं। पहला- पकड़ी गई विदेशी मुद्रा किसकी है और वह कहां से लेकर आया और दूसरा- क्या वह अंतरराष्ट्रीय हवाला गैंग का सदस्य है। तीसरा- अब तक वह कितनी बार विदेशी मुद्रा बाहर ले जा चुका है। पुलिस इस पूरे मामले को बारीकी से खंगाल रही है। Jaipur Airport
Also Read : Indian Air Force : पोखरण रेंज में सात मार्च को होने वाले वायु शक्ति अभ्यास स्थगित, प्रधानमंत्री होने वाले थे शामिलKhttps://indianewsrajasthan.com/rajasthan/indian-air-force/
Also Read : तय समय पर होगा RAS Mains Exam : CM Gehlot