India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Bus Accident : राजस्थान के प्रतापगढ़-बांसवाड़ा से सांवलिया दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस किनारे खड़े ट्रक के साथ टकरा जाती है। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई। साथ ही घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे कचोटियां गांव में हुई। सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री शनिवार सुबह करीब 4 बजे चित्तौड़गढ़ में शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शन करने निकले थे। लेकिन श्रद्धालुओं से भरी बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाती है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर इंद्रजीत यादव एवं एसपी अमित कुमार जिला तुरंत अस्पताल पहुंचते है। साथ ही घायलों के उचित इलाज और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश भी देते है। कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग आज सुबह ही धार्मिक यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना होने के वजह की जांच हो रही है।
Also Read :