अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करें राजस्थान का गागरोन किला
झालावाड़ जिले में आज भी बिना नीव के खड़ा है गागरोन किला, यहां हुए 14 युद्ध और दो जौहर
ये किला 2013 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल की लिस्ट में शामिल हुआ, ये किला 12वीं सदी में राजा बीसलदेव द्वारा बनवाया गया था
ये किला चारों ओर पानी से घिरा होने की वजह से जलदुर्ग के नाम से भी जाना जाता है
किले में 92 मंदिर थे और तीन परकोटे हैं, जबकि राजस्थान के दूसरे किलों में दो ही परकोटे हैं
सालों पहले शासक हार गए थे, तो यहां की महिलाओं ने दुश्मनों से बचने के लिए खुद को जिंदा जला दिया था