इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Fraud in The Name of Getting a Job : अजमेर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थानाअधिकारी (SHO) रमेन्द्र सिंह हाड़ा (Ramendra Singh Hada) ने बताया कि जिला झुंझुनू (Jhunjhunu) निवासी किशनलाल गुर्जर (Kishanlal Gurjar) ने लिखित शिकायत दी कि उसके पड़ोसी गांव में निवास करने वाले प्रकाश चंद सैनी पुत्र भीखाराम सैनी अजमेर रेलवे (Ajmer Railway) में नौकरी करता था। प्रकाश चंद ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जिसपर पीड़ित ने कहा कि उसकी उम्र निकल गई है। इसके बाद पीड़ित ने अपने भाई महिपाल गुर्जर (Mahipal Gurjar) को लगवा देने के लिए प्रकाश को कहा। जिस पर प्रकाश ने कहा कि वह ग्रुप डी (Group D) में उसके भाई की भर्ती करवा देगा। (Fraud in The Name of Getting a Job )
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि नौकरी लगवाने को लेकर उसने प्रकाश को 2018 में 10 लाख रुपये उसके निवास स्थान रेलवे क्वार्टर पर दिए थे। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी ना उसने पैसे दिए और ना नौकरी लगवाई। पीड़ित ने बताया कि बार-बार प्रकाश को कहने पर वह लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से भर्ती नहीं होने का झांसा दे रहा है। जिसपर पीड़ित ने मामले में अलवर गेट थाने में आरोपी प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Fraud in The Name of Getting a Job )
Also Read : Rajasthan Scholarship 2022 : 15 मार्च तक बढ़ी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन की तिथि