India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan HC Stenographer 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बता दें, राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा 9 अक्टूबर से होगी। इसके बाद रिटन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।
इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को साक्षात्कार (इंटरव्यू) का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती में सामान्य श्रेणी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों से 700 रुपए फीस वसूली जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 550 रुपए फीस ली जाएगी। जबकि SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों से 450 रुपए फीस ली जाएगी। वहीं भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होना जरूरी है।
राजस्थान उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं। फिर वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अप्लाई करें। इसके बाद ऑनलाइन फार्म में मांगी गई जानकारी भरें। शैक्षणिक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।फाइनल सबमिशन के बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल वाले।