इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Side Effect of Corona : अजमेर में एक शख्स ने कमरे में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक एक स्कूल बस (School Bus) चलाता था। बीते दो साल से वह कोरोना (Corona) की वजह से वह बेरोजगार था। एक अन्य घटना में एक पेंटर (Painter) ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। (Side Effect of Corona)
पुलिस के मुताबिक, बगीची निवासी विजय सिंह (27) ने अपनी पत्नी से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। उसकी पत्नी ने विजय को खाना खाने के लिए फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तभी उसने खिड़की से झांककर देखा कि उसका पति छत से लटका हुआ है। (Side Effect of Corona)
परिजन विजय (Vijay) को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर शहर के कमला बावाड़ी इलाके में पेंटर (Painter) का काम करने वाले तेजिंदर सिंह (Tejinder Singh)(26) ने आत्महत्या कर ली। उसका परिवार रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में गया हुआ था। जब परिजन वापस लौटे तो देखा कि तेजिंदर छत से लटक रहा था। परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। (Side Effect of Corona)
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच