India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। आगामी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन अवसर पर 25 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर आएं थे और आज भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे है। जहां भारतीय जनता पार्टी खुद को और मजबूत बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही तो वही, बीजेपी के परिवर्तन संकल्प यात्रा के बाद चुनाव से पहले कांग्रेस भी आज यात्रा निकालने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में निकलने वाली ये यात्रा करीब दो बजे से निकाली जाएगी, जो कि नौ जिलों से होकर गुजरेगी। बता दें कि कांग्रेस की इस यात्रा में स्थानीय नेताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक भी शामिल होंगे। अगर बात करें इस यात्रा के रास्ते की तो, कांग्रेस की ये यात्रा करीब 3160 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
इस यात्रा में एक खास समय भी तय किया गया है, जिसमें इस यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत प्रसिद्ध मंदिर जाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए, पहली बार खाटूधाम बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना के लिए बुधवार यानी 27 सितंबर को 3 बजे सीकर आ रहे हैं। इस बीच प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस की ये यात्रा दो चरणों में निकाली जाएगी। यात्रा का पहला चरण आज यानी 30 सितंबर तक होगा जबकि दूसरा चरण 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खाटूधाम पहुंचने से पहले संभागीय आयुक्त मोहन लाल यादव, आईजी सत्येंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, एसडीएम गोविन्द सिंह भींचर, सीएम सिक्योरिटी के अधिकारियों ने खाटूधाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम शहरी मनमोहन मीणा, थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव,रींगस तहसीलदार महेश चंद्र शर्मा, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर,तहसीलदार अमी लाल मीणा, रींगस डीवाईएसपी महावीर सिंह, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, गिरदावर मुखराम, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणिया,ईओ अरूण शर्मा सहित अनेक अधिकारियों ने बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि विधायक वीरेंद्र सिंह भी हेलीपैड पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तो वही, अधिकारियों ने 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड, दर्शन मार्ग, मंदिर परिसर सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री रहते हुए पहली बार दोपहर 3:00 बजे के खाटू धाम पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी, प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज है।