India News (इंडिया न्यूज़),Jatav Development Board in Rajasthan: राजस्थान के डीग जिलें में नगर कस्बे के जाटव समाज द्वारा विधायक वाजिब अली की अध्यक्षता में पांच सूत्रीय मुद्दों को लेकर और राजस्थान के अंदर जाटव समाज विकास बोर्ड बनवाने की मांग को लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक के दौरान जाटव समाज के लोगों ने ज्ञापन के जरिए विधायक वाजिब अली से मांग की है कि राजस्थान के अंदर और भरतपुर संभाग के अंदर जाटव समाज के लोगों का बहुमूल्य है, जिस प्रकार गुर्जर समाज में देवनारायण बोर्ड है और मुस्लिम समाज में मेवात विकास बोर्ड है, इसी प्रकार राजस्थान सरकार को जाटव समाज के लिए जाटव विकास बोर्ड बनाना चाहिए।
जाटव विकास बोर्ड बनाना से हमारे जाटव समाज का विकास हो सकेगा और उन्नति की ओर बढ़ सकेंगा। तो वहीं, बैठक के दौरान जाटव समाज के लोगों ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार जाटव विकास बोर्ड राजस्थान के अंदर बनाएगी तो, कांग्रेस को हम सभी वोट करेंगे अन्यथा हम दूसरे रास्ते की ओर जाएंगे। जाटव समाज के लोगों ने कहा कि हम उन सभी विधायकों का धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जाटव समाज विकास बोर्ड बनाने की मांग सरकार के सामने रखी है। नगर कस्बे के जाटव समाज के लोगों ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि नगर के अंदर जो अवैध दारू, गांजा, कोरेक्स व्यक्ति है उसे पर लगाम लगाई जाए और एक उदाहरण के तौर पर कहा कि जिस प्रकार एक फिल्म के अंदर एक्टर 1 दिन का सीएम बनता है उसी तरीके से वह 24 घंटे के अंदर बहुत कुछ कर देता है। इस प्रकार आप भी जो कुछ समय बचा है।
आचार संहिता के लगने से पहले – पहले नगर कस्बे के अंदर बिक रही अवैध दारू को जड़ से मिटा दो। तो वही, मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक वाजिब आली ने नगर SHO को तत्काल मौके पर बुलाकर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए और कहा कि अवैध विक्रेताओं के ऊपर और जो गांजा और कोरेक्स बेच रहे हैं उनको ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे धकेल दो।