इंडिया न्यूज़, जयपुर।
यूक्रेन (Ukraine) में फंसे राजस्थान (Rajasthan) के छात्रों की घर वापसी जारी है। केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से आज 8 छात्र जयपुर (Jaipur) लौटने में कामयाब हुए है। ये छात्र रोमानिया से पहले मुम्बई पहुंचे और इसके बाद आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंचे। (8 Students Trapped in Ukraine Returned to Jaipur)
छात्र यश आचार्य, रमेश देवड़ा, ऋषभ दाधीच, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, शिवांश गौतम, भावेश झालानी, तरुण कुमार और मनदीप सिंह शेखावत जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) ने उन्हें रिसीव किया। इस दौरान विधायक रफीक खान (Rafiq Khan) भी मौजूद रहे। (8 Students Trapped in Ukraine Returned to Jaipur)
छात्रों ने बताया कि यूक्रेन (Ukraine) में हालात लगातार भयावह हो रहे हैं। विद्यार्थियों से मिलकर उनके परिजन भी भावुक हो गए। आपको बता दें कि यूक्रेन में पढ़ रहे प्रदेश के कुल छात्रों की संख्या 1008 है, जिनमें से अब तक 365 से ज्यादा छात्र अपने घर आ चुके हैं। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) ने कहा कि जल्द ही बचे हुए छात्रों को सुरक्षित घर लाया जाएगा। (8 Students Trapped in Ukraine Returned to Jaipur)
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच