India News(इंडिया न्यूज),Nagaur News: नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा “छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग पर प्रदेश सरकार को झुकाएंगे। राजधानी में एक लाख युवाओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।” नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर व सीकर का दौरा किया। इसके बाद उन्होने बीकानेर के डूंगर कॉलेज के खेल मैदान तथा सीकर की कृषि उपज मंडी में छात्र अधिकार युवा हुंकार रैलियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर सांसद ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा “भाजपा भी इस निर्णय में गहलोत सरकार के साथ मिली हुई है।” उन्होंने आगामी 14 सितम्बर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाले रैली में अधिक से अधिक संख्या में छात्र – छात्राओं को पहुंचने का आह्वान भी किया। बेनीवाल ने अपने संबोधन में पेपर लीक, बजरी माफिया, भ्रष्टचार और अपराध से जुड़े कई मामलों का जिक्र किया और सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए निशाना साधा।
सांसद बेनीवाल बीकानेर पहुंचे जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद बेनीवाल छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने व राज्य में युवा बेरोजगारों को न्याय दिलवाने के लिए बीकानेर के डूंगर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को संबोधित करने पहुंचे। बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग तथा युवा बेरोजगारों को न्याय दिलवाने की मांग के नारे के साथ की और कहा “आजादी के बाद पहली बार आगामी 14 सितंबर को एक लाख से अधिक छात्र और छात्राएं अपने हक और अधिकार के लिए एकत्रित होंगे।” इतना ही नही सांसद ने आगे ये भी कहा आज युवा और किसान अपने हक तथा अधिकारी के लिए जूझ रहे हैं और ऐसी स्थिति इसलिए बनी क्योंकि भाजपा और कांग्रेस मिल गई और चुने हुए नेता कमजोर हो गए। बेनीवाल ने उनके छात्र राजनीति से लेकर अब तक किए गए संघर्ष का जिक्र किया और कहा लोक देवताओं और जनता के आशीर्वाद से उन्होंने संघर्ष करके एक पार्टी बनाई जो राज्य की एक मात्र मान्यता प्राप्त पार्टी बनी।
बेनीवाल ने ये भी कहा “एक समय था जब राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष की कुर्सी दशहरे के मेले में लगती थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं रही और कमजोर अध्यक्षों की वजह से कॉलेजों में पुलिस की दखल बढ़ी और सरकार भी छात्रसंघ को कमजोर करने पर तुली हुई है। 14 सितंबर की रैली के लिए आमंत्रण देने आया हूं और सभी को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर आना है। सांसद बजरी और रॉयल्टी ठेकेदारों पर भी जमकर बरसे और कहा राज्य में जहां भी लोगो को जरूरत पड़ी तब आरएलपी ने जनता के हितों के लिए अग्रणी भूमिका में संघर्ष किया।”
अलवर के सांसद और भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन संकल्प यात्रा में बीकानेर से शामिल हुए बाबा बालक नाथ का कहना है कि सनातन धर्म पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है, लोगों ने मानस बना लिया है , इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के लिए। लेकिन बाबा बालक नाथ ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे। बाबा बालकनाथ से इंडिया न्यूज़ राजस्थान बीकानेर से रिपोर्टर भवानी जोशी