India News (इंडिया न्यूज़),Jawai Dam(Arvind Kumar Joshi): राजस्थान में इस साल जमकर बारिश होने के कारण पाली संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध ओवरफ्लो हो चुका है। जवाई बांध पूरी तरह से भर चुका है। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट की है, बांध के 13 फाटको से पानी का रिसाव धीरे धीरे शुरू हो चुका है जिससे जवाई नदी में मंद गति से पानी बह रहा है। बांध पूरी तरह से भर जाने और हवा के वेग से पानी फाटकों से टकराने के कारण रिसाव हो रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बांध के फटकों को खोलने को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। , आपको बता दे की 10 या 11 तारीख को जवाई बांध के फाटक खोलने की संभावना है।
आपको बता दें कि जवाई बांध बनने के बाद 9 बार ओवरफ्लो हो चुका है। आठ बार फाटके खुल चुके हैं, जवाई बांध के सहायक सेई बांध एवं नदी नालों का पानी जवाई बांध में आने से बांध ओवरफ्लो हुआ। बांध ओवरफ्लो होने के बाद किसानों एवं क्षेत्रवासियों के चेहरे पर रोनक देखने को मिल रही है। किसान एवं जालोर सांसद व आहोर विधायक पिछले कई दिनों से जवाई बांध की फाटक खुलवाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन सरकार एवं विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इससे पहले भी 9 अगस्त को जवाई गेज 58 हो गया था। इंडिया न्यूज़ के संवाददाता अरविंद कुमार जोशी की रिपोर्टनुसार मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में सेई बांध की सुरंग चौड़ी करने की 100 करोड़ की घोषणा की थी। जिसका काम लगभग 70% से ज्यादा पूरा हो चुका है। इसके कारण जवाई बांध में पानी की आवक सुरंग से ज्यादा हो रही है। इस कारण जवाई बांध प्राप्त क्षमता की ओर बढ़ा है। तो वही नदी नाला एवं बांध से आवक हो रही है। अब जवाई बांध के फाटक खुलने की पूरी उम्मीद है। पाली जालौर सिरोही क्षेत्र वासियों एवं किसानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है।