India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर अचानक मौसम ने करवट बदली है। राजस्थान में गर्मी के दौर के बाद अब फिर एक बार बारिश शुरू हो गई है। लेकिन प्रदेश में सभी को बारिश का इंतजार ही था। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के अलग-अलग जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम के करवट लेने के बाद अब बारिश लगातार जारी है, जिससे तापमान में भी कमी नजर आई है। प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र के कुछ जिलों में मानसून की सक्रियता दर्ज की गई है। इसके कारण नागौर, जोधपुर, पाली और चूरू जिलें में हल्की-हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में भी बदलाव नजर आया।
अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के 20 जिलों में जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है। हालांकि जैसलमेर और बीकानेर जैसे जिलों में अभी भी तापमान सामान्य से अधिक है। इन जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार “बंगाल की खाड़ी में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बनने के कारण पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गई हैं।” वैज्ञानिकों के अनुसार “मानसून की ट्रफ लाइन उदयपुर, जैसलमेर, मांडला, संबलपुर और नॉर्थ ईस्ट की तरफ से बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।” मौसम विभाग ने राजस्थान के प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और बांसवाड़ा जैसे पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक सामान्य से छ: फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में जून से सितम्बर माह तक 395 मिमी औसत बारिश होती है, जबकि इस साल के सीजन में अब तक करीब 417 मिमी बारिश हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है। तो वहीं, पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़, कोटा, अलवर, बारां, बूंदी, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है।