India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केलव तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। इन चुनाव को लेकर सभी पार्टी प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में होड़ लगी है। इस बीच बाजेपी की जाना माना चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कल कही नजर नही आ रही थी जिससे राजनीति के गलियारों में चर्चाएं तेज थी। लेकिन अब हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ किया जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई।
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ में शामिल हुई। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज गोगाजी महाराज की तपोभूमि गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा-4 का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रही तथा जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के कुराज के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।’
आज गोगाजी महाराज की तपोभूमि गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा-4 का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रही तथा जनसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के कुराज के खिलाफ एकजुट होने का संदेश… pic.twitter.com/geLYjoqoQ5
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 5, 2023