India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Politics News: बीजेपी की यात्रा का रथ राजस्थान के गोगामेड़ी में पहुंच चुका है। गोगामेड़ी लोकदेवता गोगाजी चौहान की धरती मानी जाती है। जहां हिंदू इन्हें जाहरवीर कहते हैं तो वही, मुस्लिम जाहरपीर नाम से इन्हें पूजते भी हैं। खास बात तो ये है कि, इस मंदिर में हिंदू, मुस्लिम और सिख तीनों जाति के लोग अपना शीश छुकाते हैं। इन दिनों यहां गोगामेड़ी का सालाना मेला चल रहा है। जोकि हर साल लगता है। इस बीच भाजपा की यात्रा भी यहां पहुंच चुकी है। अपको पता हो, तो मंगलवार, पांच सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यहीं से भाजपा की चौथी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां अब मेले और यात्रा के कारण छोटे से गांव ने नगर की शक्ल ले ली है।
जानकार बताते हैं “मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ पर आक्रमण के दौरान उत्तर भारत में गोगामेड़ी से ही प्रवेश किया था। गोगाजी के रणकौशल को देखकर गजनवी ने कहा था कि यह तो ‘जाहीरा पीर’ है। यानी साक्षात् देवता के समान प्रकट होता है। इसलिए ये ‘जाहरपीर’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। इन दिनों लाखों भक्त पहले श्रीगोरख धूणा में धोक और बादमें विशाल निशानों के साथ गोगाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। तीन साल बाद पशुपालन विभाग ने यहां पशु मेला भी लगाया है।” आपको बता दें कि गोरखनाथ टीला के महंत रूपनाथ यहां के सरपंच हैं। उन्होंने आगे बताया “इस बार 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।” मंदिर में मौजूद चायल पुजारी जमशेद बोले, “उत्तर भारत का एक मात्र ऐसा मंदिर हैं जहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों पुजारी सेवा करते हैं। मंदिर सौहार्द्र की मिसाल है। हिन्दू पुजारी कमल शर्मा के अलावा इन दिनों देवस्थान विभाग के पुजारी हनुमान शास्त्री व केदारनाथ भी पूजा अर्चना-आरती कर रहे हैं।”
बता दें कि गोगामेड़ी में इन दिनों साल में एक बार लगने वाला लोकदेवता गोगाजी का मेला चल रहा है। भादौ में प्रतिवर्ष लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेले में राजस्थान के अलावा कई राज्य जैसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब और बिहार के लाखों श्रद्धालु आ रहे और हर बार आते भी हैं। इस दोरान अब पार्टी के लिए प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रचार का मौका मिल रहा है।
आपको बता दें कि गोगामेड़ी हनुमानगढ़ जिले के भादरा विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के जाट बाहुल्य भादरा से माकपा के बलवान पूनिया विधायक हैं। किसानों को जोड़ने के लिए यह इलाका उचित है। बता दें कि निकटवर्ती नोहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अमित चाचाण विधायक हैं। यहां पिछले चुनाव में दोनों ही सीटों से भाजपा को शिकस्त मिली थी।
अगर बात करें इस चौथी यात्रा कि तो, चौथी यात्रा 18 दिन में करीब 2,128 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह यात्रा बीकानेर संभाग से होते हुए झुंझुनूं, सीकर और अलवर के हिस्सों से गुजरेगी और कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। बता दें कि पिछले चुनाव में इन 50 में से भाजपा महज 13 विधानसभा क्षेत्रों में ही जीत हासिल कर पाई थी। कांग्रेस को 30 और अन्य को 7 सीटें मिली थी।