India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics News: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, जिसमें अब केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है। इस बीच सभी पार्टी सक्रिय है और कांग्रेस-बीजेपी अपने उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करने की तैयारी में जुट गई है। तो वही, दोनों पार्टियों में आप बैठकों का दौड़ शुरू हो गया। इस बीच टिकट को लेकर कांग्रेस में आज से मंथन शुरू हो गया है। इसके लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और अन्य सदस्य रविवार, 27 अगस्त को जयपुर पहुंचे।
बता दें कि सभी नेताओं की फीडबैक लेने के लिए बैठक स्कैनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने ली, यह मीटिंग अलग-अलग जिलों में चार दिनों तक इसी तरह से चलेगी। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई प्रत्याशियों को लेकर नेताओं के साथ मंथन करेंगे। इस दौरान बैठक में अध्यक्ष गौरव गोगोई और प्रत्याशियों के साथ स्कैनिंग कमेटी के सदस्य अभिषेक दत्त और गणेश घड़ियाल भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दे कि कांग्रेस ट्रेनिंग कमेटी के बैठक 11:00 से शुरू हो हुई। बैठक में अध्यक्ष गौरव समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें। चुनाव से पहले आज प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ टिकट को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसके बाद 19 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे पीसीसी वार रूम में अजमेर बीकानेर सीकर और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी।
इसके बाद अगर बात करें 30 अगस्त की तो, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं के साथ चर्चा प्रस्तावित है इसके तुरंत बाद 31 अगस्त को उदयपुर में प्रातः 10:00 बजे बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं होनी संभत: है।
आपको बता दें कि 11 अगस्त को सीएम गहलोत ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक के बाद कैंडिडेट को टिकट देने को कहा था। तो वही, सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि उसे मीटिंग में कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रभारी सुखविंदर सिंह राधव, पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव हेतु नियुक्ति वरिष्ठ पर आवश्यक मधुसूदन मिस्त्री समेत प्रमुख नेता शामिल हुए थे।