India News (इंडिया न्यूज़) ,Tonk News: कहते है कि जब भी उपर वाला देते है तो, छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में टोंक के वजीरपुरा गांव से आया है। यहां एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि, महिला की चार साल पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के चार साल बीत जानें के बाद उसके कोई संतान नही हुई। लेकिन कहते है ना भगवान के घर देर है, अंधेर नही। बस फिर उसके बाद एक साथ चार बच्चे होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
प्राइवेट अस्पताल की डॉक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया “रविवार शाम को महिला को उनके हॉस्पिटल लाया गया था और सोमवार सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर महिला ने पहले एक बच्चे को जन्म दिया और फिर एक एक-एक करके अगले चार मिनट में तीन और शिशुओं को जन्म दिया। इन चार बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं, चारों शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं।” डॉ. शालिनी ने आगे ये भी बताया “विवाहिता को जांच के बाद गर्भधारण के दूसरे माह ही बता दिया गया था कि उसके गर्भ में चार भ्रूण विकसित होने वाले हैं।” डॉक्टरों के अनुसार, मेडिकल साइंस में जुड़वां बच्चे या फिर एक साथ तीन बच्चे होने का मामला तो काफी देखने और सुनने को मिल जाता है। लेकिन चार बच्चे एक साथ बहुत ही कम देखने को मिलते है।
डॉक्टरों के अनुसार, 10 लाख प्रसवों में से एक ही मामला ऐसा होता है जब चार शिशु एक साथ जन्म लेते हों, कई केस में तो चार बच्चों में से एक या दो की मौत तक हो जाती है लेकिन इस केस में चारों शिशु स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान के टोंक में ये कोई पहला केस नही है जिसमे किसी महिला ने चार शिशुओं को जन्म दिया हो, इससे पहले भी टोंक जिले में दो मामले सामने आए थे। जिनमें से एक मामले में दो शिशुओं की तो दूसरे मामले में एक शिशु की मौत जन्म के तुरंत बाद ही हो गई थी। लेकिन यह पहला केस ऐसा है जिसमें चारों बच्चे स्वस्थ है।