India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Mission-2030: राजस्थान में चुनाव से पहले के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिशन 2030 में जुटे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 अगस्त यानी मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में मिशन के उद्घाटन समारोह में कहा “प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।”
ये है मिशन 2030 का पूरा रोडमैप। आपके विचार हमारी ताकत बनेंगे।
अपने सुझाव देने के लिए 👇🏻https://t.co/4r0kLKHROL #RajasthanMission2030 pic.twitter.com/q9wpxkatU0
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 23, 2023
आपको बता दें कि राज्य सरकार 1 करोड़ प्रदेशवासियों से उनके राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव लेगी। जिससे कि सरकार के सामने जनता को भी अपने विचारों को साझा करने का मौका मिल सके। इन्हीं के आधार पर ही ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा। पाली में कार्यक्रम माली समाज भवन में हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर नमित मेहता सहित अधिकारी मौजूद थे।
मिशन-2030 का शुभारम्भ | बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर https://t.co/ugyNBKMMcI
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 22, 2023
मिशन 2030 का शुभारंभ !
राजस्थान को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के संकल्प के साथ आज जयपुर में मिशन 2030 का शुभारंभ किया।
हमारा प्रण राजस्थान को 4 गुना प्रगति की गति से बढ़ाकर 10 गुना पर ले जाने का है।#RajasthanMission2030 के तहत अपने सुझाव देने के लिए वेबसाइट पर जाएं:… pic.twitter.com/n7Fzlwehtt
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 22, 2023