वजाहत अख्तर, टोंक:
Workshop Organized to Review Govt Campaign : एक तरफ जहां प्रदेश सरकार प्रशासन शहरो के संग अभियान को गति देने और इसका लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा दिलाने के लिए छूट पर छूट दे रही है। अभियान के अंतर्गत आने वाले नियमों का सरली करण किया जा रहा है। तो वही दूसरी ओर कई अन्य विभागीय कारणों के चलते आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए सरकार ने अभियान की समीक्षा के लिए अपने अफसरों की बड़ी फौज को इन अड़चनों ओर परेशानियों से पार पाने के लिए फील्ड में उतार दिया है।
आज टोंक नगर परिषद सहित 5 अन्य नगर पालिकाओं में चल रहे सरकार के महत्वकांशी अभियान की समीक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि सभागार में आयोजित की गई कार्यशाला में डीएलबी प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, सहित सहयोगी विभागों के प्रदेश स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। (Workshop Organized to Review Govt Campaign)
इस दौरान अधिकारियों ने न सिर्फ अपने अधिशासी अधिकारियों और आयुक्त को अभियान को सफल बनाने का मंत्र दिया। बल्कि जिले की नगर पालिकाओं से आए नगर पालिका अध्यक्षों से भी वन टू वन संवाद कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का दावा किया। वहीं इस दौरान जब नगर पालिका उनियारा की पालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर से प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने संवाद करना चाहा तो इस दौरान पालिका अध्यक्ष के पास बैठे उनके पति नरेश ने माइक थाम लिया।
जिस पर कुंजीलाल मीणा खासे नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि क्या आपकी पत्नी को बोलना नहीं आता आप उन्ही को बोलने दें। साथ ही उन्होंने इस दोरान पास बैठी जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल की मिसाल देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर खुद महिला है। ऐसे में महिलाओं को आगे आकर अपनी बात रखनी चहिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल सीपी मतलब सरपंच पति और पीपी मतलब पार्षद पति का चलन बढ़ता जा रहा है। (Workshop Organized to Review Govt Campaign)
वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि टोंक नगर परिषद सहित पांचों नगर पालिकाएं अच्छा काम कर रही है। मीणा ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश भर में करीब 10 लाख पट्टे वितरित किए जाने का सरकार का लक्ष्य है। जिसमे अब तक प्रदेश भर में करीब 1 लाख 70 हजार पट्टे वितरित किया किए गए है।
उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन के चलते फिलहाल प्रशासन शहरो के संग अभियान 31 जनवरी तक लिए स्थगित कर दिए गए है। लेकिन फिर भी जनता को राहत देने के लिए सरकार द्वारा आनलाइन काम किया जाएगा। (Workshop Organized to Review Govt Campaign)
Also Read : Theft Accused died During Treatment इलाज के दौरान चोरी की आरोपी की हुई मौत, एक दिन पहले ही किया था गिरफ्तार