India News (इंडिया न्यूज़),Increasing Suicide Cases: राजस्थान का चर्चित शहर कोटा को पढ़ाई का हब कहा जाता है। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा छात्रों की आत्महत्या करने के मामले यही से सामने आते है। अभी कुछ दिनों कोटा में एक कोचिंग छात्र की आत्महत्या कर ली। इससे पहले भी न जाने कितने ही छात्र यहां अपना और अपने मां-बाप का सापना पूरा करने आते है, और आत्महत्या का शिकार हो जाते है।
इस कारण कोटा के पीजी में अब स्प्रिंग वाले पंखे लगाए जाते है। जिससे छात्र पंखे से लटकर आत्महत्या न कर सके। फिर भी छात्र जहर खाकर तो कभी, इनारतों से कुदकर आत्महत्या कर लेते है। अब मामले इतने बढ़ने लगे है कि देश के हर माता-पिता को डर लगने लगा है कि कही उनका बच्चा भी राजस्थान के कोटा पढ़ाई के चलते आत्महत्या न कर ले।
राजस्थान में कोटा के कोचिंग विद्यार्थियों में बढ़ते सुसाइड के मामलों को देऱखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक करेंगे। अशोक गहलोत यह बैठक आज शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री कोचिंग संचालकों एवं अन्य हितधारकों के साथ करेंगे।