India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Rajya Balinath Board: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल चार से तीन महीनों का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां इन चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रही है। इस बीच राज्य सरकार लगातार नई-नई योजनाओं से जनता को अपनी ओर करने के लिए पूरी ताकत झोक रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राज्य बाली नाथ बोर्ड’ पर गठन किया है। इस गठन को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह बोर्ड बैरवा जाति की स्थिति का अध्ययन कर रिपोर्ट देगा। बोर्ड में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष समेत कुल पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इस गठन से प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने राजस्थान राज्य बैरवा जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेने और उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से इस बोर्ड का गठन किया गया है। राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड में पांच गैर सरकारी सदस्य होंगे। जिनमें एक-एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जबकि तीन सदस्य होंगे।