India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के जाने-माने SMS अस्पताल में एक दुर्लभ ऑपरेशन हुआ है। जिसमें 35 साल के युवक को डॉक्टरों ने नया जीवन दान दिया है। इस दुर्लभ ऑपरेशन को CTVC सर्जन्स ने अंजाम दिया। यह दुर्लभ ऑपरेशन गोलीकांड में घायल हुए भरतपुर के 35 साल के युवक का हुआ है। इस युवक को 3 दिन पहले SMS अस्पताल में लाया गया था।
अगर बात करें चिकित्सकों की तो, उनके मुताबिक, युवक के हार्ट को छूती हुई गोली छाती में फंस गई थी। जिससे युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और युवक सही से सांस नही ले पा रहा था। आमतौर पर इस तरह की प्रकरण में ओपन हार्ट सर्जरी से ही गोली निकाली जाती है। लेकिन CTVC सर्जन्स की खास बात यह रही की इन चिकित्सकों ने दूरबीन की सहायता से सीने में फंसी गोली को निकाला है।
वरिष्ठ CTVS सर्जन डॉ अनिल शर्मा के निर्देशन में डॉ मोहित शर्मा, डॉ सुनील दीक्षित
डॉ सौरभ मित्तल, शेफाली गोयल, डॉ इंदु वर्मा, डॉ प्रतिभा ने किया ऑपरेशन