India News (इंडिया न्यूज़),Free Mobile Phone: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। जिसको लेकर राज्य सरकार जनता को योजनाओं का सहारा लेकर अपनी ओर खिंचने की कोशिश कर रही है। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने इन्ही में से एक इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरूआत कर दी है, जिसके तहत महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।आपको बता दें कि इस योजना के तहत 10 अगस्त यानी कल जयपुर शहर की 1 लाख 91 हजार महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। स्मार्टफोन लेने के लिए महिलाओं को कुछ अहम दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा।
इस योजना के दौरान जयपुर शहर में 6 शिविर लगाए जाएंगे। इनके जरिए जयपुर शहर की 1.91 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इसके लिए पात्र लाभार्थियों को घर-घर पहुंच कर संपर्क करते हुए पर्ची दी जा रही है। इसके अलावा लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज द्वारा भी सूचना दी जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं के साथ-साथ छात्राओं को भी फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में लाभार्थियों को शिविर में अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फ्री स्मार्टफोन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। लाभार्थी को अपना जनाधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है वो फोन साथ लाना बेहद जरूरी है। तो वही अगर छात्राओं की बात की जाएं तो, छात्राओं को अपने साथ आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड लाना होगा। इसके अलावा विधवा महिलाओं को भी फ्री स्माटफोन लेने के लिए पीपीओ साथ लाना बहुत जरूरी है।