India News (इंडिया न्यूज) Jaipur News: राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलो का शुभारंभ 5 अगस्त 2023 से होगा। इसके लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर निगम ग्रेटर में जोनवार 15 क्लस्टरों का गठन कर लिया गया है।
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बुधवार को सभी जोन उपायुक्तों, प्रभारी खेल अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के बैठक किया। जिसमें खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देष दिया। श्री सोनी ने कहा कि राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाये, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
नगर निगम ग्रेटर के वार्डो में चयनित 15 क्लस्टरों में कुल 1781 टीमों का ऑनलाईन गठन किया जा चुका है। जिसके अन्तर्गत कुल 18457 खिलाड़ी भाग लेंगे। 15 क्लस्टर हेतु 12 खेल मैदानो का चयन कर लिया गया है। जिसके अन्तर्गत मुरलीपुरा जोन मे भवानी निकेतन कॉलेज, सीकर रोड विधाधर, नगर जोन में विधाधर, नगर स्टेडियम, झोटवाड़ा जोन में पुरोहित हरिनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरसी मैदान मे टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा। शेष खेल चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में आयोजित किये जायेगें।
मानसरोवर जोन में रियान एजुकेशन स्कुल वार्ड नं- 83, दादू दयाल नगर मानसरोवर जयपुर एवं रूकमणी बिरला स्कूल वार्ड नं- 81 दुर्गापुरा जयपुर, सांगानेर जोन में मॉर्निंग स्टार, सैन्ट एंसलम स्कूल, सायपुरा रोड सांगानेर, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मयूर स्कूल), सीतापुरा इंस्टीट्यूट एरिया, जगतपुरा जोन में सुबोध पब्लिक स्कूल, मौसम विभाग के सामने स्वामि केशवानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जगतपुरा, एवं मालवीय नगर जोन में राजस्थान कॉलेज वार्ड नं- 134, राजस्थान विश्व विद्यालय वार्ड नं-139। ये वार्ड नं-142 के स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
ये खेल दिनांक 5अगस्त 2023 से 10अगस्त 2023 तक आयोजित किये जायेगें। जिसके अंतर्गत टेनिस बॉल क्रिकेट, एथेलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केट बॉल को सम्मिलित किया गया है। खेलों के अंतर्गत मार्च पास्ट के साथ-साथ संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। बैठक में सभी जोन उपायुक्त एवं संबन्धित अधिकारी व खेल प्रभारी उपस्थित रहे।