India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के सफल कार्यकाल के बाद प्रदेश स्तरीय अभियान चलाने जा रहे हैं। बता दें कि राजस्थान बीजेपी 20 जून से लेकर 30 जून तक ‘सम्पर्क से समर्थन अभियान’ की शुरूआत करेगी। जिसके तहत 20 जून को प्रदेश के प्रमुख नेता विभिन्न वर्गों में जाकर 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पुस्तिका का वितरण करेंगे।
इस अभियान के लिए बीजेपी ने एक खास नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए लोग इस अभियान से जुड़ सकते है। अभियान से जुड़ने के लिए 9090902024 नंबर पर मिस्ड कॉल करवाए जाएंगे। इस संबंध में बीजेपी मुख्यालय में अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के विशिष्टजनों और जयपुर शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस संगठन में महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व आईएएस केसी वर्मा, पूर्व डीजीपी कन्हैयालाल बैरवा,पीसी बैरवाल, रिटायर्ड डीजीपी जीएल मीणा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व डीजीपी जसवंत सम्पत राज, पीआर मीणा, चन्द्रमोहन मीणा, महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, विशेष सम्पर्क प्रकोष्ठ संयोजक सोमकान्त शर्मा आदि शामिल रहेंगे।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रभावशाली और नेतृत्वशील लोगों से सम्पर्क कर समर्थन प्राप्त करने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों, श्रेणियों के प्रभावी और ओपिनियन मेकर लोगों से सम्पर्क कर भाजपा के विचार, दर्शन व केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों की पुस्तिका लोगों को प्रदान की जाएगी।
चन्द्रशेखर ने बैठक को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ‘सम्पर्क से समर्थन अभियान’ 20 जून से 30 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में ‘गुड गवर्नेस-लास्टमैन डिलीवरी’ यानि ‘अंत्योदय’ को साकार करने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया है।
आपको बता दें कि 20 जून से प्रदेश स्तरीय नेतागण अभियान की शुरूआत प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर जयपुर शहर में, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया करणी विहार मंडल जयपुर शहर में, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आदर्श नगर में, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी सीकर में, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा में, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी राजसमंद और ब्यावर में, प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर कोटा शहर में, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर शहर में, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बारां में, पूर्व मंत्री जसवंत यादव बहरोड़ (अलवर) में, सांसद पीपी चौधरी सुमेरपुर (पाली) आदि प्रदेशभर में इस अभियान की शुरूआत करेंगे।