India News ( इंडिया न्यूज़ ),Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान ने राज्य की राजनीति में बवाल मचा दिया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अब पंजाब के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री यहां केजरीवाल के साथ हैं। भगवंत मान भी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान पहुंचे।
राजस्थान के कई इलाकों में इन दिनों चक्रवाती तूफान ‘बिप्रजॉय’ के कारण भारी बारिश हो रही है।कई शहरों में बाढ़ का खतरा है। शहरों में कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया है।अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी बारिश का पानी जमा हो गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसा है।
कैंसर पीड़ित पांच वर्षीय दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपने जन्मदिन पर मिलने की इच्छा जताई थी। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए अशोक गहलोत रविवार को जेकेलॉन अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री दिव्यांशु के लिए चॉकलेट भी ले गए थे। लेकिन दिव्यांशु सर्जरी के कारण बेहोश हो गया था। गहलोत ने परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से दिव्यांशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जिम्मेदारी से दिव्यांशु का पूरा इलाज कराएगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और सभी पार्टियां तेजी से तैयारियों में जुटी हुई हैं और इस बीच पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं ।उन्होंने वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल को नसीहत देते हुए बहुत सारी बातें बोली। सत्यपाल मलिक का कहना हैं कि वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी का काम नहीं होगा पर फिर भी पार्टी उन्हें आगे नहीं लेकर गई।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है। अमेरिका से लौटने के बाद अब राजस्थान में ज्यादा सक्रियता दिखाने की बात सामने आ रही है। कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि अब राहुल गांधी के जन्मदिन के बाद यहां कुछ नया हो सकता है। ऐसे में संगठन और सरकार को लेकर हर चीज में कुछ नया करने की तैयारी है। तरह-तरह की बातें और मांगें रखी गई हैं। उसी के अनुसार चिंतन-मनन होगा। सबसे पहले मामला यहां के प्रभारी को लेकर सामने आ रहा है।