India News (इंडिया न्यूज़), Google: टेक जायंट गूगल ने अपना नया वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल पेश कर दिया है। यह जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके यूजर्स को कपड़े दिखाता है। साथ ही उन्हें अलग-अलग बॉडी टाइप का चयन करने का भी विकल्प मिलता है। यह यूजर्स को कपड़े खरीदने से पहले दिखाएगा कि पीस उनके लिए सही है या नहीं।
गूगल का नया जेनरेटिव एआई मॉडल सिर्फ एक क्लॉथिंग इमेज ले सकता है। यह सटीक रूप से रिफ्लेक्ट करता है कि कैसे क्लॉथिंग वास्तविक मॉडल के सेट पर ड्रेप, फोल्ड, सीलिंग, स्ट्रैच, रिंकल्स और शैडो बनाएगा। यूजर्स विभिन्न स्किनटोन, बॉडी शेप, हेयर टाइप और साइज का चयन कर सकते हैं।
यह सुविधा फिलहाल केवल अमिरिकी शॉपर्स को मिलेगी। वे अब एंथ्रोपोलोजी, एवरलेन, एचएंडएम और एलओएफटी सहित गूगल के ब्रांडों से महिलाओं के टॉप्स विजुएली ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए सर्च पर ट्राई ऑन बैज वाले प्रोडक्ट्स को टैप करना होगा। इसके बाद यूजर उस मॉडल का चयन कर पाएंगे जो उनके जैसा है। इसके अलावा अमेरिकी यूजर्स अब कलर, स्टाइल और पैटर्न जैसे इनपुट का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट को रिफाइन भी कर पाएंगे।