India news ( इंडिया न्यूज़ ) Skin Cancer: नीदरलैंड में त्वचा कैंसर ( Skin Cancer) के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए डच सरकार ने अपने नागरिकों को फ्री में सन प्रोटेक्शन (धूप से सुरक्षा) देने का फैसला किया है। ऐसे में डच सरकार गर्मी में सन्सक्रीन स्कूलों, विश्वविद्यालयों, पार्कों, खुले सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध कराएगी। बता दें, नीदरलैंड की सरकार चाहती है कि देश में बढ़ते स्किन कैंसर के मामलों में कमी आए। इसके लिए लोगों को धूप से सुरक्षा पहुंचाने की जरुरत है।
सरकार देश ने देश हर नागरिक को यह सुविधा मुहैया कराने का प्लान बनाया है। डच अधिकारियों को उम्मीद है कि सरकार के इस अभियान के बाद देश के हर नागरिक को सन्सक्रीन लगाने की आदत पड़ जाएगी, ऐसे में देश में जानलेवा बिमारी की तादाद में कमी आएगी।
इसके साथ ही अधिकारी का कहना है कि बच्चों को कम उम्र से ही सनस्क्रीन लगाने की आदत डालनी चाहिए ताकि यह उनकी आदत बन जाए। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा कि ‘इसमें थोड़ा पैसा खर्च जरूर हो रहा है लेकिन हम लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।
एक डच अधिकारी ने सरकार के इस प्लान को लेकर बताया कि यह आईडिया एक क्लिनिक के एक स्किन डॉक्टर का है, जिसे एक दिन ख्याल आया कि जैसे कोरोना के दौरान लोगों को फ्री सैनिटाइज़र दिए जाने के बाद उन्हें इसकी आदत लग गई। ऐसे में अगर लोगों को फ्री सनस्क्रीन दिया जाता है तो उन्हें भी इसकी एक समय के बाद आदत लग जाएगी।