India News ( इंडिया न्यूज़),Rajasthan election 2023: राजस्थान की राजनीतिक सियासत में हलचल मची हुई है। दरअसल कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी।
मीडिया से बातचीत करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने आलाकमान पर निर्णय छोड़ दिया है। राजस्थान चुनाव में सचिन पायलट और अशोक गहलोत साथ मिलकर बीजेपी से मुकाबला करेंगे। समझौता क्या हुआ है, इस पर कोई भी पुख्ता बात सामने नहीं आई है। अलग-अलग अनुमानों के बीच में सचिन पायलट और अशोक गहलोत आमने-सामने हो गए हैं।
दरअसल 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर दौसा में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि जब मैं युवाओं और बेरोजगारों को उनका हक दिलाने की बात करता हूं तो लोग कहते हैं कि मानसिक रूप से पागल हो गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ और युवाओं के हितों में मेरी लड़ाई लगातार जारी रहेगी।
ALSO READ: सीएम अशोक गहलोत की पीएम मोदी से मांग, केजरीवाल और अन्ना हजारे पर आरोप