India News(इंडिया न्यूज़ )Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर के मंदिर बेहद खास हैं। इसमें एक और नाम जुड़ने जा रहा है,जिसका नाम है अक्षरधाम मंदिर। बता दें कि पिछले 5 साल से इस मंदिर का निर्माण चल रहा है। वहीं शहर के सूरसागर क्षेत्र के कालीबेरी में बन रहे इस मंदिर के साथ कई अनूठी कहानियां और रोचक किस्से जुड़े हैं। दावा किया जा रहा है कि अब तक बने अक्षरधाम मंदिरों में ये सबसे खास है।
मंदिर को बोचासनवासी अक्षरधाम पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था बीएपीएस की ओर से बनाया जा रहा है। मंदिर में 3 हजार से ज्यादा पत्थरों की नक्काशी की जा रही है। मंदिर का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जबकि मंदिर का निर्माण 40 फीसदी हो चुका है। अलग-अलग फेज में बन रहे इस मंदिर की ऊपरी मंजिल में घड़ाई का काम 90 प्रतिशत तक हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मंदिर निर्माण में करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। दो मंजिला मंदिर का शिखर बनने के बाद 125 फीट ऊंचाई होगी।
मंदिर में अभिषेक मंडप 30 गुणा 30 में बिना पिलर के बनकर तैयार हुआ है। इसमें आकर्षक नक्काशी और कलाकृतियां उकेरी गई हैं। यह मंदिर का पहला पड़ाव है। इसी मंडप के ऊपरी मंजिल पर भगवान की मुख्य प्रतिमा को विराजित किया जाएगा। इसमें राम दरबार, भगवान शिव और अन्य देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। इसके सेंटर में एक बड़ा पत्थर रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये पत्थर ही पूरे मंडप को लॉक करके रखेगा, इसलिए इसे मंदिर का हार्ट भी कहा जा रहा है।